गंगापार, मई 13 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया में खुल रही शराब की दुकान का गांव की महिलाओं ने विरोध किया है। महिलाओं ने इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम बारा को मंगलवार को सौंपा है। महिलाओं के अनुसार गौहनिया में शराब की दुकान ठेकेदार द्वारा बस्ती के अंदर सार्वजनिक स्थल और मंदिर के पास खोला जा रहा है। इससे बस्ती का माहौल खराब होने और मंदिर परिसर में गंदगी फैलने की संभावना है। गांव की रीता, सुशीला देवी, रेशमा,कमला देवी, संगीता आदि दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम बारा को शिकायती पत्र देकर दुकान बस्ती से बाहर करने की मांग किया है। एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने एसएचओ घूरपुर को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...