हरिद्वार, अप्रैल 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग बदलने को लेकर विवाद गर्मा गया है। महिलाओं, बुर्जगों ने शिवलिंग बदलने का विरोध कर आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि शिव मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और शिवलिंग नहीं बदला जाएगा। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि अचानक बिना किसी सूचना के शिवलिंग को बदलने की तैयारी शुरू कर दी गयी। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। इतिका चौहान ने कहा कि शिवलिंग बदला नही जायेगा। शिवलिंग में सभी की आस्था समाहित है। मंदिर में नंदी जी खंडित है, जिसको बदलना जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...