जमुई, मई 1 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मेरे गाँव में शौचालय नहीं है, हमारे यहाँ की गलियाँ सही नहीं है, हमारे इलाके में उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं है, पुस्तकालय का अभाव है, शिक्षक की कमी, डाक्टर की कमी, गाँव-पंचायत में विवाह भवन का अभाव, छात्रवृति, पोशाक राशि में वृद्धि, बैठक कराने के लिए जगह, सामुदायिक भवन, जीविका भवन, बैंक ऋण पर कम ब्याज जैसी मांगो से प्रतिदिन गाँव-गाँव में महिलाओं की आवाज गूंज रही है| महिला संवाद ने ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं में उम्मीद की लौ को जगा दिया है| महिलाये आपस में विचार-विमर्श कर बिना झिझक मजबूती के साथ अपनी बातों को रख रही हैं| संवाद कार्यक्रम के 13वें दिन तक जिले के दसों प्रखंडों में जीविका द्वारा संपोषित 1245 ग्राम संगठनों में से 275 ग्राम संगठन में कार्यक्रम का आयोजन किया चुका है, जिसमें अभी त...