गया, सितम्बर 18 -- फतेहपुर प्रखंड की दक्षिणी लोधवे पंचायत के तेलनी गांव में गुरुवार को संकुल स्तरीय प्रदर्शनी सह उद्यमी मिलन समारोह और विश्व बांस दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हैंड इन हैंड इंडिया के ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत हुआ, जिसमें महिलाओं ने अपने उद्यमों का प्रदर्शन किया और आत्मनिर्भर बनने के अनुभव साझा किए। संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि पिछले एक साल से पंचायत में ग्राम उत्थान कार्यक्रम चल रहा है, जिसके अंतर्गत 50 से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनाया गया है। इनमें कई दीदियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ साक्षर भी किया गया है। अब ये महिलाएं अपना व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रही हैं और समाज में अपनी पहचान बना रही हैं। इस मौके पर मुखिया संजय कुमार शर्मा, सरपंच महावीर साव, सहायक प्रबंधक डॉ. अभय कुमार समेत क...