रामगढ़, जुलाई 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ कैंट की ओर से रविवार की देर शाम रोटरी सभागार में भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने हरी सांडी पहनकर शामिल हुई। महिलाओं ने मेंहदी, तंबोला, गेम्स, आदि का आनंद उठाया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। मौके पर क्लब की ओर से महिलाओं को हरी चूड़ियां, बिंदी और मांगटिक्का भेंट किया गया। मौके पर क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजय जैन, प्रदीप कुमार सिंह, राहुल जैन, अरुण रॉय, मदन माहेश्वरी, आनंद हेतंसरिया, संजीव सिंह संजू, संजय शर्मा, विजय पोद्दार, संजय अग्रवाल, संजय चौधरी, कमलेश्वर सिंह, आशीष दास, निलांजन दत्ता, रजनी गुप्ता, कांता सोबती, संजना अग्रवाल, सुनीता जैन, प्रियंका जैन, सुमन दत्ता, सुनीता अग्रवाल, बलजीत कौर, रेणु सिंह, सीमा सिंह, सरोज पोद्दार, सहित कई सदस...