अररिया, दिसम्बर 20 -- भरगामा। निज संवाददाता महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में जीविका के सीएम द्वारा कथित रूप से उगाही किए जाने का गंभीर मामला नया भरगामा पंचायत से सामने आया है। इसको लेकर नया भरगामा पंचायत के हिंगवा गांव के वार्ड 12 एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने महिला रोजगार योजना के तहत दस हजार का लाभ दिलाने के नाम पर गरीब महिलाओं से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए जीविका की कम्युनिटी मोबिलाइज़र (सीएम) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप था कि जीविका सीएम नेहा प्रवीण ने करीब तीन माह पूर्व दर्जनों महिलाओं से प्रति महिला दो हजार की राशि योजना में नाम जोड़ने और लाभ दिलाने के नाम पर वसूल ली। इसके बावजूद अब तक न तो किसी महिला को योजना का लाभ मिला और ना ही वसूली गई राशि वापस की गई। म...