चतरा, सितम्बर 15 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में जिउतिया व्रत श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। महिलाओं ने अपने-अपने पुत्र-पुत्री की लंबी आयु और घर में सुख समृद्धि को लेकर जिउतिया व्रत किया। व्रत को लेकर महिलाएं 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा और रविवार को संध्या में जीवित पुत्रीका का कथा सुना गया व विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया। पूजा के बाद सोमवार को सुबह में महिलाएं सात प्रकार की सब्जी और अरवा चावल का भात और दाल बनाकर पहले जिउतवाहन भगवान को भोग लगाने के बाद स्वयं ग्रहण करेगी, और उनका उपवास समाप्त होगा। रविवार को जिउतिया को लेकर बाजार में चहल पहल काफी बढा रहा। बाजार में सब्जी की खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी। क्योंकि जिउतिया एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लगभग सभी घरों की महिला यें व्रत करती है, और उनके घरों में कम से कम...