जहानाबाद, अप्रैल 25 -- नालियों की समुचित सफाई व निर्माण, सड़क मरम्मत, सामुदायिक शौचालय का निर्माण सहित कई सुझाव दिए जिले के 16 ग्राम संगठनों के द्वारा महिला संवाद का हुआ आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित 16 ग्राम संगठनों के द्वारा शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी संवाद रथ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अधिकारों और अवसरों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाएं संवाद मंच पर अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा करती नज़र आईं। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने रतनी फरीदपुर प्रखंड के वैष्णवी ग्राम संगठन में आयोजित सत्र में भाग लेते हुए कहा यह केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ को सुनने, समझने और...