भभुआ, मई 26 -- सोलह शृंगार व नए परिधान में वट वृक्ष के पास पूजा करती दिखीं महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए रखा वट सावित्री व्रत (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को वट वृक्ष के पास सुहागिन महिलाओं का मेला सा दृश्य दिखा। वह अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन तथा पति की लंबी आयु की कामना के साथ वट वृक्ष की पूजा कर रही थीं। कोई दीप जला रहा था, तो कोई कथा सुन रहा था और कोई वट वृक्ष की परिक्रमा कर उसमें कच्चा सूत बांध रहा था। यह सभी महिलाएं वट सावित्री व्रत रखी थीं। वह पूरे दिन फलाहार रहीं। व्रती महिलाएं मंगलवार को पूजा-अर्चना कर पारण करेंगी। महिलाओं ने सावित्री, सत्यवान और वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा की। फिर वट सावित्री व्रत कथा सुनी। सोमवती अमावस्या भी थी। कुछ महिलाओं...