मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- जानसठ। नगर में नवरात्र के प्रथम दिवस पर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा शक्तिपीठ मां शाकुंभरी धाम से लाई गई अखंड ज्योति के समक्ष श्रद्धालुओं द्वारा शनिवार को स्कंदमाता के रूप में मां भगवती का पूजन कर गुणगान किया गया। सेवादल द्वारा मां शाकुंभरी धाम से अखंड ज्योति लाकर मोहल्ला मिश्राण स्थित देवी मंदिर में स्थापित की गई है। सेवा दल के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि नगर में मां शाकुंभरी देवी से पैदल लाई गई अखंड ज्योति के साथ महिला सदस्यों द्वारा ज्योति के समक्ष निरंतर माता का गुणगान जारी है और प्रतिदिन सुबह औऋ शाम ज्योति स्वरूप मां भगवती की आरती के साथ-साथ श्री दुर्गा चालीसा पाठ किया जा रहा है। मुख्य रूप से सतीश कुमार, सचिव राजू भैया वाल्मीकि, धर्मवीर प्रजापति, प्रदीप पंवार, सतीश...