रुद्रपुर, मई 4 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्राम पटिया में अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शराब की दुकान में अपने ताले लगाकर गेट पर धरना शुरू कर दिया। रविवार को पटिया (कौंधा अशरफ) में महिलाएं शराब की दुकान में तालाबंदी कर परिसर में धरने पर बैठ गईं। उनका आरोप है कि अंग्रेजी शराब की दुकान को गुरुद्वारा, स्कूल, आबादी से दूर शिफ्ट किया जाए। कहा कि जब से अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है, तब से आए दिन गुरुद्वारे और स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं व ग्रामीणों के समक्ष परेशानी खड़ी हो रही है। शराबियों द्वारा आपस में लड़ाई-झगड़ा और उत्पात किया जा रहा है। गांव की महिलाओं, बच्चों के समक्ष गाली-गलौज की जाती है। इससे महिलाओं, बच्चों और गांव के लोगों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। इससे बच्चों...