बागेश्वर, जून 14 -- बागेश्वर। राज्य महिला उद्यमिता परिषद के अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र का भ्रमण किया। विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनपद में संचालित महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया। अधिकारियों को उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला उद्योग केंद्र सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया। उनके कार्यों को निकट से समझा। महिलाओं के कार्यों में अध्यक्ष ने विशेष रुचि दिखाई। उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...