बिजनौर, अक्टूबर 10 -- डीएम जसजीत कौर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय से चलाये जाने वाला अभियान है। जिसे प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विगत वर्षों से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं को राज्य व समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे है ताकि वर्ष 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा किया जा सकें। शुक्रवार को महात्मा विदुर सभागार में डीएम और एसपी ने पत्रकार वार्ता की। डीएम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा द...