संभल, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति फेस 5.0 एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत पंचायत सचिवालय रामपुर उर्फ़ यारपुर थाना रायसत्ती में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महिलाओं-छात्राओं को उनके अधिकारों समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध व बाल श्रम अपराध, लैंगिक समानता के बारे में जागरूक किया। उन्हें समझाया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वास्थ्य बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन्हें सशक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाना है। तत्पश्चात वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कराने के लिए आवेदन लिए गए। उनको महिला हेल्पलाइन नंबर 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, उपदेश कुमार, विकास ...