नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली सरकार राजधानी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए EV Policy 2.0 लाने की तैयारी में है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट प्रस्तावों में कंज्यूमर के लिए बड़ी सब्सिडी, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने जैसे जरूरी सुझाव शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह नीति दिल्ली की अब तक की सबसे आक्रामक EV पहल साबित हो सकती है।महिलाओं को 30,000 तक की सब्सिडी नई EV पॉलिसी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया गया है। ड्राफ्ट के अनुसार, हर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21,000 रुपये की सब्सिडी का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं, महिला खरीदारों को 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। सरकार का लक्ष्य अगले तीन साल में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की संख्या...