रांची, फरवरी 2 -- आम बजट में कई घोषणाओं का लाभ झारखंड को भी मिलेगा। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए पहली बार उद्योग स्थापित करने वाली 5 लाख अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का ऋण देने की घोषणा की गई है। यह सुविधा अगले 5 वर्ष के लिए उपलब्ध होगी। इससे इन वर्ग के लोगों को उद्यमिता में प्रोत्साहन मिलेगा। कोल्हान सहित झारखंड में काफी संख्या में इस वर्ग में महिलाएं आती हैं, जो उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहती हैं। इससे उन्हें आसानी होगी। एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र उद्योगों से जुड़ा है। इसलिए एमएसएमई सेक्टर को टैक्स छूट जैसी घोषणाएं आम आदमी और छोटे उद्योगों के लिए राहत वाली साबित होंगी। डिजिटल सेवाओं और स्टार्टअप के लिए नए इंसेंटिव का प्रावधान से मजबूती मिलेग...