गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर। गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिला हेल्पलाइन 1090, 181 आदि की विस्तृत जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने 1098 की उपयोगिता और संकटग्रस्त बच्चों के संरक्षण पर चर्चा की। परामर्शदाता गौरव वर्मा ने मानव तस्करी, नशामुक्ति और सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी, डॉ. विनय दुबे, डॉ. जेके राव, डॉ. समरेंद्र मिश्रा, डॉ. प्रतिमा सिंह सहित छात्राएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...