वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ग्रामीण सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को पिसौर (शिवपुर) में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। इन्हें यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। भारत विकास परिषद सृजन शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कंबल भी वितरित किया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने कहा कि देश में औसतन हर एक मिनट में एक दुर्घटना तथा हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की मृत्यु सड़क दुर्घटना के कारण होती है। इसी प्रकार वाराणसी में प्रतिदिन औसतन 2 दुर्घटनाएं और 1 मृत्यु सड़क हादसों के कारण होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकांश दुर्घटनाएं और मौतें मानवीय भूल या यातायात नियमों के उल्लंघन से होती हैं, जिन्हें प्रारम्भ में ही पूरी तरह रोका जा सकता है। उन्होंने राहवीर योजना की जानकारी भी दी। कार्यक्र...