जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिले के ग्राम पंचायत नोरू एवं पश्चिम सरेन पंचायत में समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा संचालित गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोरू पंचायत की मुखिया सविता देवी की उपस्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र कोड 03,16 की सभी सेविकाओं एवं लाभार्थियों ने मिलकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम के दौरान सभी गर्भवती लाभार्थियों को आश्वासन पत्र प्रदान किया तथा उन्हें अच्छे खानपान, संतुलित पोषण, सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाने एवं आपात स्थिति में एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की ओर से धनंजय कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने आयरन टैबलेट, कैल्शियम टैबलेट, गर्भावस्था के दौरान होने वाले चार अनिवार्य ...