सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवरात्र के अंतिम दिनों में अब दुर्गापूजा की धूम मचनी शुरू हो गई है। जगह-जगह दांडिया में महिला-पुरुष समेत युवक-युवतियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी के तहत शहर में महिलाओं की साड़ी रन का आयोजन रविवार को किया गया। साड़ी रन गांधी मैदान से शुरू होकर महादेवा मंदिर होते हुए नेशनल हाइवे तक किया गया। साड़ी रन में शामिल होते हुए नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता ने फ्लैग ऑफ करके साड़ी रन को गांधी मैदान से रवाना किया। पिंकाथन, फिटिस्तान व इनर ह्वील क्लब सीवान के तत्वावधान में महिलाओं की साड़ी रन, साड़ी वाकथन पिंकाथन की ब्रांड एम्बेसेडर व फिटिस्तान की कैप्टन सह रिटायर्ड बीडीओ तप्ती वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान महिलाओं ने साड़ी में 3 किमी की यात्रा पूरी की। साड़ी रन की पूरी यात्...