रामगढ़, जनवरी 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की केबीपी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर मद से मंगलवार को परियोजना अंतर्गत ग्राम बसंतपुर शिव मंदिर प्रांगण में सिलाई कढ़ाई सेंटर का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबीपी परियोजना के चिफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रणय लगदापति ने कहा कि सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित महिलाओं के बीच 13 सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें 10 पैर से चलाने वाले और तीन मशीन बिजली से चलने वाले हैं। सिलाई मशीन देने का एक मात्र उदेश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। अगर महिलाएं स्वावलंबी होगी तो घर, परिवार और समाज तेजी से विकास करेगा। वहीं सीओ मांडू बिमल कुमार सिंह ने कहा कि केबीपीएमपीएल की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के दिशा में उ...