महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। 22वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल सोनौली के तत्वावधान में वाइब्रेंट विलेज श्यामकट में संचालित 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेट शक्ति सिंह ठाकुर ने सभी 30 प्रतिभागियों को व्यूटीसीयन के समान और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी युवतियों, महिलाओं को सौंदर्य-संबंधी विभिन्न तकनीकों फेस क्लीनअप एवं स्किन केयर, हेयर कटिंग एवं स्टाइलिंग, मेकअप के बेसिक्स,मेहंदी डिजाइन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सुरक्षित उपयोग आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण नागरिक कल्याण कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के तहत सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों को स्वाव...