मोतिहारी, मार्च 9 -- मोतिहारी,निप्र। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय मोतिहारी में आइक्यूएसी व 25 बिहार बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ पंकज कुमार ने दूरभाष के माध्यम से महिलाओं व छात्राओं क़ो बधाई दी। उन्होंने छात्राओं के लिए कहा कि आप राष्ट्र का भविष्य हैं, आप सुदृढ़ होंगे तो राष्ट्र सुदृढ़ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीतू आइ.क्यू.ए.सी समन्वयक ने किया। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य पर शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा परिचर्चा व पोस्टर प्रदर्शन किया गया। डॉ. अमित कुमार ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही । डॉ. प्...