रामपुर, जून 21 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिलाओं के सशक्तिकरण योग की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य महिलाओं को योग की भूमिका को समझाना और विश्लेषण करना रहा। प्राचार्य डॉ. जाग्रति मदान ने कहा कि छात्राओं, महिलाओं को स्वस्थ रखने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाकर राष्ट्र को विकसित व मजबूत बनाया जा सकता है। प्रोफेसर मुजाहिद अली ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत की बेटियां इतनी शक्तिशाली है कि किसी भी संकट का सामना कर सकतीं हैं। डॉ. ईरम ने कहा कि शिक्षित व स्वस्थ महिला परिवार ,समाज व राष्ट्र को सुदृढ़ बनातीं है। इस दौरान डॉ. नरेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार,डॉ. कैश मियां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...