चक्रधरपुर, अगस्त 30 -- चक्रधरपुर।स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित गोलमुंडा आजीविका महिला संकुल संगठन का शुक्रवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। सोनुवा के निश्चिंतपुर में आयोजित में कार्यक्रम पूर्व विधायक गुरुचरण नायक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस द्वारा ग्रामीण ईलाकों में महिलाओं को आर्थिक रुप से स्वालंबन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को लाभ मिल रहा है, लेकिन महिलाएं स्वरोजगार से नहीं जुड़ पा रही है। उन्होंने ग्रामीण ईलाकों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कुटीर उद्योग लगाने की सालह दी, जिससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक रुप से मजबूत हो सकें। उन्होंने जंगली द्रव्य जैसे ईमली, महुआ, पापड़, पत्तल प्लेट सहित कई कुटीर उद्योग लगने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान सीआ...