उत्तरकाशी, मई 3 -- क्षेत्र के हिमरोल निवासी जगमोहन राणा स्वरोजगार के क्षेत्र में लोगों के लिए मिसाल बने हैं। युवा जहां सरकारी नौकरी के सपने देख रहे हैं, वहीं जगमोहन ने वहां स्वरोजगार को अपनी आमदनी का जरिया बनाया है। जगमोहन राणा मुंगरसन्ति क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं। जगमोहन बताते हैं कि आजकल महिलाएं जंगल से बुरांस के फूल लेकर आते ती हैं, जिसे वह 45 रुपये किलो खरीद कर बुरांस का शुद्ध जूस तैयार करते हैं। इसके अलावा चुल्लू खुमानी सेमल आदि तथा इसके साथ-साथ धान, मंडुवा, झंगोरा ,राजमा, तिल ,चौलाई ,चुल्लू, आदि सामान यमुना घाटी फल एवं सब्जी प्रसंस्करण स्वायत्त सहकारिता को देते हैं, जिससे अनेकों प्रोडक्ट तैयार होते हैं । जैसे बुरांश, माल्टा, खुमानी, पुदीना, सेब आदि प्रकार के जूस, चटनी ,अचार ,लाल चावल, मंडुवे का आटा दालें जो मार...