बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 6, स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शिविर में महिलाओं ने बढ़ाई भागीदारी नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में जुटी सैकड़ों महिलाएं डुमरांव, निज संवाददाता। स्वरोजगार से महिलाओं को जोड़ने के लिए शहर में आधा दर्जन शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक शिविर की जिम्मेवारी एक नप कर्मी को दी गई थी। शिविर में मौजूद महिलाओं को बताया गया कि योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना है। इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में हस्तांरित करना है। जो रुपए दिए जाएंगे, उसकी समीक्षा छह माह बाद की जाएगी। जो महिलाएं सक्रिय रूप से रोजगार चला रही होंगी, उन्हें 2 लाख रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नगर परिषद में भी शिविर का ...