मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के कोइली में दूसरे चरण का सिलाई प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से आरंभ हुआ। यह 30 दिनों तक चलेगा। इसमें पांच दर्जन से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सकें। भारत विकास परिषद की सरस्वती शाखा के अमरनाथ प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि गांव के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में यह प्रशिक्षण कारगर साबित होगा। मौके पर आशा सिन्हा और मधु साहू मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...