बोकारो, जून 30 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के तेलमुंगा में रविवार को डीएमएफटी एवं रियल स्कॉलर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में फैशन डिजाइनर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया गीता देवी, उप मुखिया मासूम रजा एवं रियल स्कॉलर सोसाइटी के अध्यक्ष आशिफ इकबाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। आशिफ इकबाल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में 100 बेरोजगार महिलाओं को छह महीने का प्रशिक्षण दे कर कुशल फैशन डिजाइनर के रूप में तैयार कर उसे स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी प्रशिक्षुओं को संस्था की और से निःशुल्क यूनिफार्म एवं प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण केंद्र में ऑटोमेटिक सिलाई मशीन से प्रशिक्षण दी जायेगी। इसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधा उपलब्...