सहरसा, अगस्त 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के अगवानपुर स्थित मंडन भारती कृषि महाविद्यालय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के सहयोग से किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग कलाकार प्रज्ञा रंजन ने प्रतिभागी महिलाओं को मिथिला पेंटिंग, चादर पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग और वॉल पेंटिंग जैसी विधाओं की बारीकियां सिखाईं। प्रज्ञा रंजन ने बताया कि आज के समय में मिथिला पेंटिंग और हस्तनिर्मित चादरों की बाजार में अच्छी मांग है। जिससे महिलाएं स्वरोजगार के नए अवसर तलाश सकती हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि कला सिर्फ शौक नहीं, एक सशक्त आजीविका का माध्यम भी बन सकती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रोफेसर...