रिषिकेष, जून 17 -- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। मंगलवार को मोतीचूर हरिपुरकलां आदर्श गांव में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान देहरादून ने महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओपी पंवार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को जूट बैग और अन्य उत्पाद बनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं। मौके पर संस्थान ...