शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को पौधरोपण किट का वितरण किया गया। अमृत योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और अमृत 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गुरुवार को जैव विविधता पार्क एफएसटीपी चिनौर और जलालाबाद स्थित भामाशाह पार्क में महिलाओं को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी व शहर मिशन प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने महिलाओं को किट वितरित की। जलालाबाद में ईओ एचएन उपाध्याय द्वारा भी वितरण किया गया। अभियान दो चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 21 से 23 मई तक स्थलों का चयन और योजना तैयार की जाएगी, जबकि 5 जून से 31 अगस्त तक व्यापक पौधरोपण होगा। महिलाएं न केवल पेड़ ल...