गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत जिले में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए डासना में आज महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सोलर सखी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के सोलर कनेक्शन कराएंगी। जिसकी एवज में एक कनेक्शन कराने पर इनको एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...