उरई, नवम्बर 13 -- कैलिया। संवाददाता कैलिया क्षेत्र के ग्राम सामी स्थित श्री महावीर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना कैलिया की एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने भाग लिया। टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल रणविजय, महिला कांस्टेबल रक्षा और महिला कांस्टेबल मोहिनी शामिल थीं। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को संकट की स्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए उपयोग किए जा सकने वाले विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, टीम ने महिलाओं को 8 महत्वपूर्ण सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी, ताकि वे जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...