बदायूं, मई 6 -- नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर का लोकापर्ण करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के नेतृत्व बेटियों एवं महिलाओं को लगातार सम्मान लव सुरक्षा संग न्याय देने का कार्य हुआ है। सभी लोगों का दायित्व है कि किसी बेटी व महिला के साथ कोई हिंसात्मक घटना न हो। इसीलिए वन स्टाप सेंटर देशभर में बनाए हैं और महिलाओं को एक ही छत के नीचे विधिक, चिकित्सा और पुलिस सुरक्षा, काउसलिंग सहित सात सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। इसलिए आज बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल स्थित मिशन शक्ति के तहत नव निर्मित सखी वन स्टाप सेंटर का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व सदर विधायक ...