गाजीपुर, सितम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत शहर से लेकर देहात तक रविवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा माता के मंदिरों में आने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही महिलाओं को पम्पलेट वितरित किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित पंडालों में जाकर वहां पर उपस्थित महिलाओं से संवाद स्थापित कर सभी को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस बल की ओर से मुख्य बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकरपैदल गश्त कर मिशन शक्ति का अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया गया। पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीम की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण और चेकिंग कर शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई की गई एवं वाहन ...