बोकारो, अप्रैल 13 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। आदिवासी कल्याण आयुक्त, झारखंड सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा आय वृद्धि एवं परिसंपत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति की महिलाओं को दिए जा रहे छह मासिक सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण का शनिवार को नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बताया कि इस प्रशिक्षण से पहले वे घर पर खाली समय व्यतीत कर रही थीं, लेकिन अब वे विभिन्न प्रकार के वस्त्र आदि की सिलाई करना, कपड़े का डिजाइन तय करना और उसी हिसाब से पैटर्न बनाना, सही तरीके से नाप लेना, कपड़े की कटिंग जैसे कार्यों में सक्षम हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार और आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया। बीडीओ ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रशिक...