वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में महिलाओं और लड़कियों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 'रंगसाज में पेपर क्राफ्ट और कपड़े पर पेंटिंग की तकनीक सिखाई गई। सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्न अन्नपूर्णा और राजन ने महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को चरणबद्ध ढंग से पेपर क्राफ्ट और कपड़ा पेंटिंग की तकनीकें सिखाई गईं। केंद्र समन्वयक डॉ. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र निरंतर कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। समापन के मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा और विशिष्ट अतिथि प्रो. वीके त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के कौशल-आधारित कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। 10 दिवसीय ...