चम्पावत, जुलाई 3 -- जिला मुख्यालय के कुलेठी में हिमवत्स संस्था की ओर से संचालित स्कूल में महिलाओं और छात्राओं का ऐंपण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसमें महिलाओं और छात्राओं को ऐंपण तैयार करने की बारीकियां सिखाई जा रही है। 31 जुलाई तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका सभासद प्रेमा चिलकोटी ने किया। इस मौके पर हिमवत्स संस्था के सहयोगी चंद्रकांत बिष्ट और मंजू बिष्ट की ओर से आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऐंपण बनाने को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षक ज्योति पांडेय की ओर से महिलाओं को ऐंपण बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में ललित मोहन रस्यारा, हंसी देवी, तुलसी देवी, हेमा रस्यारा, ममता रस्यारा, दर्शना जोशी, प्रियंका, अंशी देवी, भूमि देवी, दी...