मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य के बाद कागज सत्यापन व काटे गये नाम में दावा आपति को लेकर आम लोगों को परेशानी हो रही है। पुनरीक्षण में नव विवाहिता को साक्ष्य जुटाने में मैके से सहयोग में देरी हो रही है। माता या पिता का वोटर लिस्ट में नाम के वगैर उनके कागज का सत्यापन नहीं हो सकता। जिन वोटरों का नाम काटा गया है उसकी सूची भी प्रखंड मुख्यालय व कुछ बूथ पर चिपकाये गये हैं। आदापुर में एक दम्पति का नाम हटा दिया गया। बीएलओ अब घर पर नहीं प्रखंड मुख्यालय में ही बुला रहे हैं। शहर के वार्ड 38 के एक व्यक्ति की शिकायत है कि नया नाम जोड़वाना है तो बीएलओ उसे प्रखंड में ही बुला रहे हैं। पुनरीक्षण के बाद 316753 वोटरों का नाम काटा गया है। इन वोटरों में दोहरे , पलायन कर चुके या जिनकी मौत हो गयी वहीं शामिल हैं।...