नोएडा, मार्च 26 -- नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 30 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फेज-2 क्षेत्र स्थित मंगोलिया ग्रुप में आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने प्रबंधन स्टाफ और वहां के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। डीसीपी साइबर ने महिलाओं को समझाया कि वह किसी भी अनजान कॉल की पुष्टि किए बिना फोन न उठाएं तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें। कई बार साइबर अपराधियों द्वारा महिलाओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता है। ऐसी स्थिति में बिना घबराए तुरंत स्थानीय पुलिस और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न कर...