बलरामपुर, अक्टूबर 8 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत सेखुईिनयां कलॉ के मजरे सेखुईिनयां खुर्द में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्हें पॉक्सो एक्ट सहित सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी गई। साथ ही हेल्पलाइन लाइन नम्बर व पिंक बूथ की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत प्रत्येक बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा का भाव जागृत कर उन्हें सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उन्हें बताया गया कि यदि किसी भी महिला एवं बालिका को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वे हेल्प लाइन नम्बरों पर कॉल कर मदद ले सकती हैं। इसके लिए सरकार ने साइबर हेल्पलाइन 1930, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपात ...