मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम की रमना स्थित शाखा संख्या-3 ने 69वें स्थापना दिवस पर बीमा सप्ताह के तहत गुरुवार देर शाम अभिकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें बीमा सखी के मंडलीय प्रबंधक कुशाल सिंह ने कहा कि एलआईसी की इस अभिकर्ता योजना के जरिए सरकार महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बना रही है। इससे जुड़ी महिलाएं कमीशन के अलावा पहले साल सात हजार, दूसरे साल छह हजार एवं तीसरे साल पांच हजार रुपये प्रति माह पा रही हैं। मौके पर शाखा प्रबंधक संजय ठाकुर, ज्ञानेश गौतम, राजीव कुमार, जियालाल पासवान आदि थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीमा सखी अभिकर्ता सबीहा अंजुम, शौकत अली, बिनजू लता, संजय कुमार, रोशन कुमार शाह, अभि आलोक, शीला भारती, फरजाना अकील अहमद सहित दर्जनों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हि...