जमुई, दिसम्बर 21 -- सोनो, निज संवाददाता महिलाओं को शशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये महिलाओं को ही आगे आना होगा। महिलाओं को इस मानसिकता से उबरना होगा कि बेटों से ही बंश की बृद्धि होती है बेटियों से बंश बृद्धि होती है उक्त बातें आईसीडीएस की ओर से प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत के श्याम पैरा के डब्ल्यूपीयू केंद्र अवस्थित कला मंच के मैदान में आयोजित मिशन शक्ति (संबल) 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के आयोजित जगरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम नवीन ने कही। उन्होंने कहा कि मातायें जब तक वीना भेद भाव किये बेटे व बेटियों का परवरिश शुरू नहीं करेगी तब तक महिलाएं शशक्त नहीं हो सकती है। इसलिए हर माताओं के यह कर्तव्य है कि वह अपने बेटा व बेटी को समान रूप से पालन पोषण व शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराये तभी एक सभ्य व शशक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्...