रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- सितारगंज, संवाददाता। नारी शक्ति के विविध स्वरूप को प्रदर्शित करने और महिलाओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'सप्त शक्ति संगम' का आयोजन किया गया। रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिसौना में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य वक्ता कंचन आर्या ने कहा कि नारियों में असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें पहचानने और संवारने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 'सप्त शक्ति संगम' महिलाओं को नेतृत्व और संगठन शक्ति के विकास का मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में पारुल मिश्रा, शिल्पी गोयल और मिलती राणा को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेखा, कि...