गया, अगस्त 1 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना के संयुक्त तत्त्वाधान में एक विशेष संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीयूएसबी के विवेकानंद सभागार में ''रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में महिला रोजगार के अवसर'' विषय पर इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं को सामने ला रही है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सरकार के योजनाओं के अनुरूप रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया भी इस तरह के प्रोग्राम को संचालित करती है। यह हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है जहां रोजगार प्राप्त कर हमारी छात्राएं अपने भविष्य को और बेहतर क...