कटिहार, जून 4 -- कटिहार। कोढा प्रखंड के बसगढ़ा पंचायत में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान ने सैकड़ो महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का कार्य किया। मौके पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जीसान अहमद, कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय मुख्य रूप से मौजूद रहे। पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि इस योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 भेजे जाएंगे। पंजीकरण के लिए फॉर्म भरा जा रहा है। मिस्ड कॉल नंबर के तहत महिलाओं का पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक बिहार में करीब 5.36 करोड़ महिलाएं हैं कांग्रेस नेतृत्व को भरोसा है कि हर महिला को सशक्त बनाने के इस महत्वपूर्ण योजना को घर-घर जाने में बड़ी संख्या में...