सराईकेला, दिसम्बर 13 -- महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला में बढ़ा कदम महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला में बढ़ा कदम -तीन महिला समितियों के बीच ट्रैक्टर और कृषि यंत्र का वितरण -डीसी ने लाभुकों को सौंपा ट्रैक्टर की चाबी सरायकेला,संवाददाता। महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला ने कदम आगे बढ़ाया है। तीन महिला समितियों के बीच ट्रैक्टर और कृषि यंत्र देकर समिति से जुड़े लगभग 42 महिलाओं के लिए आय के स्रोत का माध्यम बन गया है। ये सभी आधुनिक कृषि तकनीकों, सामूहिक कृषि मॉडल और उत्पादन-वृद्धि से संबंधित उपायों को अपना कर आय में वृद्धि कर सकेंगे। समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत चयनित महिला, लैम्पस समितियों, शिवानी आजीविका सखी म...