आरा, मार्च 8 -- -अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरुष पुलिसकर्मी ने ली शपथ -डीएसपी बोली : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में करें मदद -महिला दिवस पर पुलिस केंद्र में समारोह का किया गया आयोजन आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुरुष पुलिसकर्मियों की ओर से महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गया। महिला पुलिसकर्मियों की ओर से केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गईं। शपथ ग्रहण समारोह में सभी पुरुष पुलिसकर्मियों की ओर से महिलाओं व बालिकाओं के प्रति सम्मान, समानता और सहयोग की भावना बनाए रखने की शपथ ली गयी। पुरुष पुरुषकर्मियों की ओर से संकल्प को अपनाते हुए महिला सशक्तीकरण और गरिमा की रक्षा का दृढ़ संकल्प दोहराया गया। वहीं कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी अपू...