जौनपुर, नवम्बर 13 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिशा परियोजना की तरफ से सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन के कार्यालय महिमापुर में 40 महिलाओं को दिया गया। दिशा परियोजना की फील्ड ऑफिसर मनीषा सिंह एवं मंगला प्रसाद ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं बताया कि कौन सा व्यवसाय करने से पैसा अर्जित कर आत्म निर्भर बन सकती है। पशुपालन, मजदूरी, कृषि, नौकरी, दुकान आदि रोजगार कर कैसे बचत करना है इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दिया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष जाफरुन एजाज, पूनम गुप्ता, शिवदेवी, सुभावती देवी, सुषमा विश्वकर्मा, मुन्नी देवी, नज़बून, संगीता, शारदा, सीमा, रेहाना, रीना आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...